Search

कंफर्म हुई रिलीज डेट, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम होगी Salman Khan की फिल्म 'राधे'

LagatarDesk: कोरोना के वजह से आम जनता से लेकर बॉलीवुड भी बुरी तरह से परेशान है. ऐसे में छोटी-बड़ी सभी फिल्मों की रिलीज डेट के टल जाने से निर्माता बेहद परेशान हैं‌. ऐसे में Salman">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B8%E0%A4%B2%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%A8_%E0%A4%96%E0%A4%BC%E0%A4%BE%E0%A4%A8">Salman

Khan की फिल्म `राधे` को लेकर एक नयी खबर सामने आयी है.

यह फिल्म पिछले साल कोरोना की वजह से ईद में रिलीज नहीं हो पायी थी. फिल्म `राधे` को सिनेमाघरों में रिलीज करने को लेकर Salman Khan ने एक नया रास्ता निकाला है. `राधे` सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म और तमाम डीटीएच प्लेटफॉर्म्स पर भी एक साथ रिलीज की जायेगी. फिल्म `राधे` के ओटीटी राइट्स जी 5 के पास हैं.

`पे पर व्यू` मॉडल के तौर पर स्ट्रीम होगी फिल्म

उल्लेखनीय है कि Salman Khan, Disha Patani स्टारर और Prabhu Deva निर्देशित फिल्म सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आयेगी. दरअसल इस `पे पर व्यू` मॉडल के तौर पर जीप्लेक्स और तमाम डीटीएच चैनलों पर एक साथ स्ट्रीम किया जायेगा.

यहां फिल्म देखने के लिए हर दर्शक को निश्चित रकम चुकानी होगी. रकम चुकाने के बाद ही इस फिल्म को स्ट्रीम किया जा सकेगा‌. इसके अलावा देश-विदेश में जहां-जहां पर सिनेमाघर खुले हैं, वहां के सिनेमाघरों में 13 मई को फिल्म `राधे` को रिलीज करने का बड़ा फैसला लिया गया है.

फिल्म ‘राधे’ कई देशों में होगी रिलीज

पिछले महीने Kabir Bedi की बायोपिक के लॉन्च के मौके पर Salman ने कहा था- ‘अगर कोरोना के हालात में सुधार होते हैं तो `राधे` को इसी साल ईद के मौके पर रिलीज किया जायेगा.  और अगर मौजूदा हालात में कोई खास बदलाव नहीं आया तो फिल्म को अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा’.

‘राधे’ को मिडिल ईस्ट, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, नॉर्थ अमेरिका, सिंगापुर समेत दुनिया के 40 देशों में रिलीज किया जायेगा. इसी के साथ पिछले साल कोरोना महामारी के बाद `राधे` पहली ऐसी हिंदी फिल्म होगी जो यूरोप के सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp