Lagatardesk : एक्टर अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ रिलीज को तैयार है. जो 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हेगी.यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है.
हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया .इसके कैप्शन में लिखा. यहां प्यार की ज्योमेट्री थोड़ी ट्विस्टेड है—क्योंकि ये लव ट्राइएंगल नहीं, पूरा सर्कल है’मेरे हसबैंड की बीवी’ सिनेमाघरों में 21 फरवरी, 2025
View this post on Instagram
“>
शेयर किये पोस्टर में एक आदमा और लेडीज के पंजाबी जूती नजर आ रही है.जिसमें आदमी के जूते का लेस लेडीज की जूती के साथ बंधा नजर आ रहा है. जो अनोखे लव ट्राएंगल की ओर भी इशारा कर रहा है.
जिसमें अर्जुन कपूर रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर एक साथ नजर आने वाले है .इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है.तो नहीं इस फिल्म अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर एक साथ नजर आने वाले है.
तीनों कलाकारों का वर्कफ्रंट
वहीं, सितारों के वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर को आखिरी बार सिंघम अगेन में देखा गया था. तो वहीं रकुल प्रीत सिंह दे दे प्यार दे 2 में दिखाई देंगी. भूमि पेडनेकर ‘दलदल’ के साथ अपनी वेब सीरीज की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं, जिसमें वह एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं.