LagatarDesk : एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की स्टारर फिल्म ‘परम सुंदरी’ रिलीज को तैयार है. ये फिल्म 25 जुलाई, 2025 को रिलीज होगी. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. साथ ही कैप्शन में लिखा- पेश है जाह्नवी कपूर साउथ की सुंदरी के रूप में आपका दिल पिघलाने के लिए तैयार है. पोस्टर को देख लग रहा है कि ये फिल्म साउथ इंडिया के केरल में बेस्ड होगी. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर का रोमांस करते नजर आयेंगे. इस फिल्म का निर्देशन दिनेश विजान और तुषार जलोटा ने किया है. फैंस बेसब्री से फिल्म रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
View this post on Instagram
“>
क्या होगी कहानी
परम सुंदरी मूवी में एक खूबसूरत लव स्टोरी दिखायी जायेगी. जहां दो अलग-अलग बैकग्राउंड के दो लोग प्यार में पड़ जाते हैं. तो वहीं इस फिल्म में हंसी, प्यार और इमोशन को भी दिखाया जायेगा. जहां दो दुनियाएं टकराती हैं और चिंगारियां उड़ती हैं.