Lagatardesk : ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ रिलीज को तैयार है, जो 9 मई 2025 को ओटीटी पर रिलीज होगी. हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी वेब सीरीज है.
View this post on Instagram
“>
नेटफ्लिक्स ने ईशान और भूमि की एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों एक-दूजे को गले लगाए नजर आ रहे हैं.साथ ही इसके कैप्शन में लिखा, जिद्दी राजकुमार की मुलाकात गर्लबॉस आमकुमारी से होती है.रॉयल मेस या शाही प्रेम कहानी. 9 मई को नेटफ्लिक्स पर आने वाली नई सीरीज द रॉयल्स देखें, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर
द रॉयल्स एक शाही रोमांटिक कॉमेडी है, यह शाही परिवार खिताबों से भरा हुआ है लेकिन खजाने से कंगाल है. जब कॉरपोरेट जगत की एक तेज-तर्रार सीईओ सोफिया शेखर उनके जीवन में एंट्री करती है .
तो महल की किस्मत को ठीक करना उसका मिशन बन जाता है. लेकिन मोरपुर के लाड़ले राजकुमार अविराज सिंह एक कहानी में एक नया मोड़ लेकर आते हैं
स्टार कास्ट : आपको बता दे की इस फिल्म में ईशान और भूमि के अलावा जीनत अमान, साक्षी तंवर,नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे,विहान सामत, सुमुखी सुरेश, उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा और ल्यूक केनी जैसे कलाकार नजर आएंगे.
तो वहीं इस वेब सीरीज का निर्देशन प्रियंका घोष और नुपुर अस्थाना ने किया है. इसका लेखन नेहा वीना और निर्माण प्रीतीश नंदी ने किया है.