"> `केसरी चैप्टर 2` में अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन और अनन्या पांडे प्रमुख भूमिकाओं में होंगे. `केसरी` ने शुक्रवार यानी 21 मार्च 2025 को अपनी रिलीज के 6 साल पूरे किए. फिल्म ने ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख सैनिकों की वीरता की कहानी बताई है, जिन्होंने 1897 में 10,000 अफगान आदिवासियों के खिलाफ सारागढ़ी की रक्षा की थी. ईशर सिंह के किरदार में अक्षय कुमार की भूमिका को काफी पसंद किया गया था. फिल्म को सिख बहादुरी के लिए एक श्रद्धांजलि थी.Kuch ladaaiyan hathiyaaron se nahi ladi jaati.#KesariChapter2">https://twitter.com/hashtag/KesariChapter2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#KesariChapter2
">https://t.co/Ad4FSvRpf5">pic.twitter.com/Ad4FSvRpf5
teaser out on 24th March. In cinemas 18th April, worldwide. pic.twitter.com/Ad4FSvRpf5
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March">https://twitter.com/akshaykumar/status/1903318220179902497?ref_src=twsrc%5Etfw">March
22, 2025
केसरी चैप्टर 2' की रिलीज डेट आउट, अक्षय कुमार ने शेयर किया पोस्ट

Lagatardesk : एक्टर अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 रिलीज को तैयार है.जो 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी .इसी बीच एक्टर ने आज अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया साथ ही `केसरी` के सीक्वल की पुष्टि कर टीजर और रिलीज डेट से पर्दा हटा दिया है. साथ ही इसके कैप्शने में लिखा – कुछ लड़ाइयां हथियारों से नहीं लड़ी जाती. केसरी चैप्टर 2 का टीज़र 24 मार्च को आएगा . जिसके साथ ही एक्टर ने केसरी 2 का एक क्लिप शेयर कर लिखा -साहस से भरी क्रांति. केसरी चैप्टर 2. क्लिप में फिल्म के टीजर की तारीख दिखाया गयी है. जिसमें बताया गया कि केसरी चैप्टर 2 का टीजर 24 मार्च को रिलीज किया जाएगा.
Leave a Comment