https://www.instagram.com/p/DD6TBF8tQyX/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"">
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram

'पाताल लोक 2' की रिलीज डेट आउट, पोस्टर जारी

LagatarDesk : ओटीटी की पॉपुलर सीरीज `पाताल लोक` अपने दूसरे पार्ट के साथ रिलीज को तैयार है. जो 17 जनवरी 2025 को रिलिज होगी. वहीं मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर जारी किया, जिसमें जयदीप अहलावत नजर आ रहे हैं. साथ ही कैप्शन में लिखा, इस नए साल में द्वार खुलेंगे. वहीं इस फिल्म में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह और गुल पनाग सीरीज नजर आने वाले हैं. `पाताल लोक 2` में नए चेहरों में तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाहनू बरुआ नजर आएंगे.