Lagatardesk : आर माधवन स्टारर फिल्म ‘टेस्ट’ रिलीज को तैयार है. जो 4 अप्रैल 2025 को ओटीटी पर रिलीज .जिसमें साउथ के तीन सुपरस्टार नजर आएंगे. इस फिल्म में क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा .हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकी दी.वहीं इस फिल्म का निर्देशन शशिकांत ने किया है.
View this post on Instagram
“>
फिल्म की कहानी
हाई-स्टेक क्रिकेट पर आधारित, यह फिल्म जिंदगी और उससे जुड़े टेस्ट के बारे में हैं. तीन बेहतरीन कलाकारों आर. माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ को पहली बार एक साथ लाना इस यात्रा को और भी खास बना देता है, जो एक राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर, एक प्रतिभाशाली वैज्ञानिक और एक शिक्षक के जीवन को टकराव के रास्ते पर ले जाता है. और उन्हें ऐसे ऑपशन चुनने के लिए मजबूर करता है, जो उनकी लालसा, सेक्रिफाइस और डेरिंग का टेस्ट लेता है
स्टार कास्ट
तो वही इस फिल्म में नयनतार, आर माधवन और सिद्धार्थ जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे. जिसकी कहीना टेस्ट क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म में सिद्धार्थ एक क्रिकेटर की भूमिका निभाते नजर आएगें , जबकि माधवन एक कोच की भूमिका में नजर आ रहे हैं.