Lagatardesk : सलमान खान स्टारर फिल्म `सिकंदर` रिलीज को तैयार है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म `सिकंदर` की रिलीज डेट का एलान किया है.जो 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के साथ फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- सिकंदर 30 मार्च 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में मिलते हैं.
https://www.instagram.com/p/DHYhy9iT9eS/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14"> View this post on Instagram
https://www.instagram.com/p/DHYhy9iT9eS/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
target="_blank" rel="noopener">A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)
"> वहीं फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर ‘सिकंदर नाचे’ सॉन्ग का टीज़र शेयर किया था. जो कि अब यूट्यूब पर ट्रेड कर रहा है. मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा- मस्त मलंगा सिकंदर हैसटाग ‘सिकंदर नाचे’ के साथ यूट्यूब पर हैसटैग 1 स्थान पर पहुंच गया है क्योंकि आप सभी मस्त कलंदर इस गाने पर थिरकना बंद नहीं कर सकते
https://www.instagram.com/reel/DHYZLkWSvQT/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14"> View this post on Instagram
https://www.instagram.com/reel/DHYZLkWSvQT/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
target="_blank" rel="noopener">A post shared by Nadiadwala Grandson (@nadiadwalagrandson)
">
इस दिन रिलीज हो जाएगी फिल्म
आपको बातादे की फिल्म को 30 मार्च के दिन रिलीज होगी. वैसे तो फिल्में आमतौर पर शुक्रवार को रिलीज होती हैं, और वे बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत के लिए वीकेंड पर निर्भर रहती हैं. लेकिन, सलमान खान की आगामी फिल्म शुक्रवार को नहीं बल्कि रविवार को रिलीज हो रही है.
स्टार कास्ट
`सिंकदर` में सलमान खान और रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में हैं. वहीं, साउथ की हसीना काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन और जतिन सरना भी फिल्म में तड़का लगाते नजर आएंगे. सलमान ने पिछले हफ्ते ही `सिकंदर` की शूटिंग पूरी की. उन्हें आखिरी बार 2023 में `टाइगर 3` में देखा गया था, जबकि पिछले साल `सिंघम अगेन` और `बेबी जॉन` में कैमियो की भूमिका निभाते दिखे थे.
Leave a Comment