Search

फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान,अजय करेंगे मृणाल संग रोमांस

Lagatardesk : अजय देवगन स्टारर फिल्म `सन ऑफ सरदार` का दूसरा पार्ट जल्द ही आने वाला है.तो वहीं अब इस फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर नजर आएगी. हाल ही में मेकर्स ने अपेन इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. जो 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी .फिल्म का निर्द्शन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे है. इसके कैप्शन मे लिखा "अजय देवगन `सन ऑफ सरदार 2` की रिलीज डेट तय हो गई है 25 जुलाई 2025 की रिलीज डेट है, जो सन ऑफ सरदार (2012) का सीक्वल है. विजय कुमार अरोड़ा फिल्म का निर्देशन किया है.
https://www.instagram.com/reel/DE4Ra2JsfpG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DE4Ra2JsfpG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

">

 सन ऑफ सरदार’ साल 2012 में रिलीज हुई थी

बता दे कि अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार’ साल 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में अजय के साथ सोनाक्षी ने मेन रोल प्ले किया था. फिल्म रिलीज के 12 साल बाद एक बार फिर मेकर्स ‘सन ऑफ सरदार 2’ बना रहे हैं. इसमें अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर नजर आयेंगी. वीडियो वायरल होने के कारण फैंस काफी एक्साइडेट नजर आ रहे हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp