Search

फिल्म 'ठग लाइफ' की कर्नाटक में रिलीज पर संकट, थिएटर संचालकों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

Lagatar desk : सुपरस्टार कमल हासन की अपकमिंग फिल्म ‘ठग लाइफ’ इन दिनों विवादों में घिरी हुई है. हाल ही में कमल हासन द्वारा कन्नड़ भाषा को लेकर दिए गए एक विवादित बयान के बाद कर्नाटक में कई संगठनों ने विरोध जताया है. इस विरोध के चलते फिल्म की कर्नाटक में रिलीज पर रोक लग गई है. अब यह मामला कर्नाटक उच्च न्यायालय तक पहुंच गया है.

 

फिल्म की रिलीज को लेकर कोर्ट में गुहार : बेंगलुरु के कुछ थिएटर मालिकों ने कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म को तय तारीख 5 जून को रिलीज करने की अनुमति मांगी है.उनका कहना है कि फिल्म को पूरे देश में एक साथ रिलीज किया जाना है, और कर्नाटक में इसकी रिलीज पर रोक लगाना उनके व्यापार को नुकसान पहुंचा सकता है. साथ ही, थिएटर संचालकों ने सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है ताकि किसी प्रकार की अशांति न फैले.

 

अगली सुनवाई तक रोक जारी : फिलहाल हाई कोर्ट ने अगली सुनवाई तक फिल्म की रिलीज पर अस्थायी रोक लगा दी है. अब सभी की निगाहें कोर्ट के अगले फैसले पर टिकी हैं, जो यह तय करेगा कि ठग लाइफकर्नाटक में रिलीज हो पाएगी या नहीं

 

ठग लाइफ के बारे में : 'ठग लाइफ' फिल्म में कमल हासन के अलावा सिलंबरासन, अली फजल, नस्सर, अभिरामी, अशोक सेल्वन और तृषा कृष्णन हैं. फिल्म का निर्देशन मणि रत्नम ने किया है. यह एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है. कमल हासन इस फिल्म के सहलेखक भी हैं. फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp