Search

रांची: मारवाड़ी कॉलेज में दो पुस्तकों का हुआ विमोचन

Ranchi: मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने गुरुवार को दो पुस्तकों का विमोचन किया. पहली पुस्तक गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीति नायक द्वारा लिखित "इंट्रोडक्शन टू होम साइंस" है. यह पुस्तक होम साइंस के विषय पर आधारित है और सीबीएसई, आईसीएसई और जैक बोर्ड के कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम के अनुरूप है. वहीं दूसरी पुस्तक एमसीए विभाग की शिक्षिका अनुभूति श्रीवास्तव द्वारा लिखित "ब्लॉकचेन अनलॉक्ड" का लोकार्पण किया गया. इस पुस्तक में ब्लॉकचेन के बारे में जानकारी दी गई है और इसकी उपयोगिता का विस्तार से वर्णन किया गया है. इस अवसर पर प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. आर.आर. शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ. तरुण चक्रवर्ती, परीक्षा नियंत्रक डॉ. उमेश कुमार, एमसीए कोऑर्डिनेटर डॉ. घनश्याम प्रसाद, श्री संतोष रजवार, डॉ. अवध बिहारी महतो, डॉ. खातिर हेमरोम, डॉ. सरिता कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -लॉकेट">https://lagatar.in/locket-chatterjee-said-abhishek-banerjee-is-involved-in-corruption-bengal-elections-are-not-going-to-be-easy-for-tmc/">लॉकेट

चटर्जी ने कहा, अभिषेक बनर्जी भ्रष्टाचार में लिप्त है, बंगाल का चुनाव टीएमसी के लिए आसान नहीं होने वाला

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp