Ranchi : रिलायंस मार्ट के मैनेजर पर 9 लाख 30 हजार रुपये गबन करने का आरोप लगा है. इसको लेकर गोंदा थाना में सोमवार को मामला दर्ज कराया गया है. कांके रोड स्थित रिलायंस मार्ट के स्टोर मैनेजर विकास सिंह पर 9 लाख 30 हजार रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए रिलायंस मार्ट के स्टेट कोऑर्डिनेटर ने गोंदा थाना में मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें- राहत: झारखंड को मिली कोवैक्सीन की 60 हजार डोज, जानिए किस जिले को मिली कितनी डोज
ऑडिट के दौरान दी गयी जानकारी
गोंदा थाना में दिए स्टेट कोऑर्डिनेटर द्वारा दर्ज कराये गये मामले में कहा गया है, कि ऑडिट के दौरान इस बात की जानकारी मिली की स्टोर से माल गायब है और उसका पैसा फंड में नहीं है. उसके बाद स्टोर मैनेजर से पिछले कई दिनों से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है, लेकिन वह स्पष्टीकरण नहीं दे रहा है.
इसे भी पढ़ें- एक और अधिकारी ने छोड़ा PMO, पीएम मोदी के सलाहकार अमरजीत सिन्हा ने दिया इस्तीफा
आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया है
आरोपी ने पिछले कुछ दिनों से आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया है. आरोप है कि उसने स्टोर से माल बेच दिया और पैसे अपने पास रख लिया है. आरोपी विवेक सिंह धुर्वा इलाके का रहने वाला है. विवेक पर यह भी आरोप है कि उसने स्टोर से डुप्लीकेट बिल निकाल कर गबन किया है. वहीं आरोपी के पकड़े जाने के बाद गबन के बारे में और जानकारी स्पष्ट हो पाएगी. आरोपी की तलाश में पुलिस उसके घर गयी थी, लेकिन वह फरार है. पुलिस स्टोर में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है.