Search

रिलायंस के शेयरों में तेजी, कुछ ही घंटों में अंबानी ने कमाये 95000 करोड़

LagatarDesk :  भारतीय शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. दोपहर 2 बजकर 10 मिनट में सेंसेक्स 1055.07 अंक उछलकर 80284.27 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह निफ्टी भी 307.65 अंकों की तेजी के साथ 24347 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. शेयर बाजार में आयी तेजी से निवेशकों को करीब 4 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. सबसे ज्यादा लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. आज रिलायंस के शेयरों में 5.20% की तेजी दर्ज की गयी. दोपहर 2:16 बजे कंपनी का शेयर 67.55 अंक चढ़कर 1,367.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इस तेजी के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 95,000 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की गयी. यानी अंबानी की जेब में अब तक 95000 करोड़ आ गये हैं. रिलायंस के शेयरों में आयी तूफानी तेजी के कारण कंपनी की कुल मार्केट वैल्यू 17.59 लाख करोड़ से बढ़कर 18.54 लाख करोड़ रुपये हो गयी. यह मुनाफा सिर्फ कुछ घंटों में हुआ है, जो किसी देश की सालाना कमाई से भी ज्यादा हो सकता है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp