Ranchi : रिम्स की व्यवस्था में सुधार को लेकर प्रबंधन सक्रिय हो गया है. इसी कड़ी में सेंट्रल इमरजेंसी व ट्रॉमा सेंटर में 20 अतिरिक्त बेड की सुविधा मरीजों के लिए तैयार हो चुकी है. सोमवार को रिम्स निदेशक डॉ आरके गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरूआ, उपाधीक्षक कर्नल डॉ शैलेश त्रिपाठी ने जायजा लिया. अतिरिक्त बेड की सुविधा शुरू होने से ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को स्ट्रेचर पर इलाज कराने से निजात मिलेगी. बता दें कि पूर्व में यहां बेड की संख्य 53 थी जो अब बढ़कर 73 हो गया है. यह 20 बेड ट्रॉमा सेंटर के प्रथम तल में लगाए गए हैं. इसे भी पढ़ें – भाजपा">https://lagatar.in/congress-should-not-only-copy-bjps-programs-but-also-policies-aditya-sahu/">भाजपा
के कार्यक्रमों को ही नहीं, नीतियां भी कॉपी करे कांग्रेस : आदित्य साहू [wpse_comments_template]
राहतः रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में लगाए गए 20 और बेड, संख्या बढ़कर हुई 73

Leave a Comment