Search

राहत : डीवीसी के कमांड एरिया में बुधवार से सिर्फ ढाई घंटे ही कटेगी बिजली

Ranchi : डीवीसी के कमांड एरिया में बुधवार से ढाई घंटे बिजली की कटौती होगी. डीवीसी की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. डीवीसी ने कहा कि 5 जनवरी से कमांड एरिया में बिजली की कटौती कम होगी. इस फैसले से धनबाद, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, चतरा, कोडरमा और गिरीडीह के उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी. गौरतलब है कि राज्य पर बकाया की वजह से डीवीसी 6 नवंबर से अपने कमांड एरिया के 7 जिलों में 8 घंटे तक बिजली की कटौती कर रहा था.

6 नवंबर से डीवीसी कर रहा था बिजली की कटौती

झारखंड सरकार पर डीवीसी का लगभग 22 सौ करोड़ रुपये बकाया हैं. इसे लेकर 7 जिलों को मिलने वाली बिजली में बीते 6 नवंबर से ही 50 फीसदी तक की कटौती की जा रही है. डीवीसी ने झारखंड बिजली वितरण निगम से बकाया भुगतान को लेकर प्लान मांगा है. झारखंड की ओर से फिलहाल डीवीसी को प्रतिमाह 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है. डीवीसी का कहना है कि बकाये का बैकलॉग लगातार बढ़ रहा है. इसके भुगतान के लिए राज्य सरकार पूर्व में हुए समझौते का भी पालन नहीं कर रही है. इसके तहत हर महीने कम से कम 170 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना चाहिए.

बिजली कटौती पर विधानसभा में भी हुआ था हंगामा

गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा डीवीसी के बकाये का भुगतान न किये जाने पर केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार के रिजर्व बैंक स्थित खाते से दो बार रकम की कटौती की गयी है. बिजली कटौती को लेकर विधानसभा में भी कमांड एरिया क्षेत्र के विधायकों ने हंगामा किया था. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-is-the-center-of-disturbance-prohibition-should-be-implemented-there-too-nitish-kumar/">झारखंड

गड़बड़ी का केंद्र, वहां भी लागू हो शराबबंदी : नीतीश कुमार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp