Search

मरीजों के लिए राहत : ट्रामा सेंटर को कोविड अस्पताल से किया गया मुक्त

Ranchi :  रिम्स के ट्रामा सेंटर को कोविड अस्पताल से मुक्त घोषित कर दिया गया है. कोरोना के दौरान 24 मार्च 2020 को रिम्स के ट्रामा सेंटर को वैश्विक महामारी कोविड के समुचित इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में बदला गया था. 17 नवंबर 2021 को ट्रामा सेंटर को कोविड अस्पताल से मुक्त कर दिया गया है. बता दें कि रिम्स निदेशक ने 18 सितंबर को विभाग को ट्रामा सेंटर को कोविड अस्पताल से मुक्त करने का आग्रह किया था. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/trama1-750x375.jpg"

alt="" width="750" height="375" /> इसे भी पढ़ें – देवघर-रांची">https://lagatar.in/dissatisfaction-will-increase-due-to-closure-of-deoghar-ranchi-intercity-chamber/">देवघर-रांची

इंटरसिटी बंद होने से बढ़ेगा असंतोष : चैंबर

पांच हजार कोरोना संक्रमितों का ट्रामा सेंटर में किया गया इलाज

गौरतलब है कि ट्रामा सेंटर में राज्य भर के करीब पांच हजार गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया गया है. ट्रामा सेंटर को स्टेट के प्रमुख कोविड अस्पताल के रूप में डेवलप किया गया था. कोरोना की दूसरी लहर के ढलान के बाद सिर्फ दो ही कोरोना के मरीज रिम्स में भर्ती हैं. इसके अलावा सिर्फ तीसरे तल्ले में 28 पोस्ट कोविड के मरीज भर्ती हैं. इसे भी पढ़ें – केंद्रीय">https://lagatar.in/grand-welcome-to-union-minister-of-state-prahlad-singh-patel/">केंद्रीय

राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल का भव्य स्वागत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp