Bokaro : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब जेनरल टिकट लेकर ट्रेन में सफर की जा सकती है. 21 दिसंबर को बोकारो रेलवे स्टेशन से यात्रियों ने जेनरल टिकच लेकर सफर की शुरूआत की. बोकारो रेलवे स्टेशन प्रबंधक एके हलधर ने बताया कि गंतव्य स्टेशन तक जाने के लिए जेनरल कोच में भी आरक्षण लेकर सफर करना पड़ता था. 21 दिसंबर से बोकारो रेलवे स्टेशन से झारखंड-बिहार के लिए गुजरने वाली कई ट्रेनों में आरक्षण लेकर सफर करने का प्रतिबंध हटा लिया गया है. 9 ट्रेनों के लिए बोकारो से जेनरल टिकट की बिक्री शुरू प्रबंधक के मुताबिक कुल 9 ट्रेनों के लिए बोकारो से जेनरल टिकट की बिक्री शुरू हो चुकी है. उन ट्रेनों के नाम व नंबर निम्न हैं- 18625, 18626 हटिया-पूर्णिया एक्सप्रेस, 18639, 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस, 18635,18636 रांची-सासाराम, 18631,18632 रांची-चोपन इंटरसिटी. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=205731&action=edit">बोकारो
: बीएसएनएल ऑफिस के समीप मार्केट में लगी भीषण आग
रेल यात्रियों को राहत, बोकारो स्टेशन से जेनरल टिकट पर यात्रा शुरू

Leave a Comment