Search

क्रिसमस पर ठंड से मिलेगी राहत

Dhanbad: कोयलांचल में शुक्रवार को ठंड में हल्का बदलाव देखने को मिला. अच्छी धूप के साथ ठंडी हवा में नरमी देखने को मिली. हालांकि शाम ढ़लते ही कनकनी बढ़ गई. शनिवार को कुछ और बदलाव देखने को मिल सकता है. मानसून एक्सपर्ट डॉ एसपी यादव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के बादल क्रिसमस से दिखने लगेंगे. नये साल में भी इसका प्रभाव दिखेगा. इस बीच बंगाल की खाड़ी में भी बादल सक्रिय हो रहे हैं जो तमिलनाडु की ओर जाएंगे. इसका असर धनबाद पर रहेगा। एक -दो जनवरी तक बादलों की आवाजाही के कारण ठंड का असर कम रहेगा. मौसम साफ होने पर तीन जनवरी या उसके आसपास फिर ठंड अपना असर दिखा सकती है. यह भी पढें : हैप्पी">https://lagatar.in/happy-new-year-mathura-will-go-to-birhor-basti-raj-vindhyachal/">हैप्पी

न्यू ईयर : मथुरा जाएंगे बिरहोर बस्ती, राज विंध्याचल     [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp