Ranchi : राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में गर्मी से परेशान लोगों को बारिश से राहत मिली. दोपहर बाद बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से मौसम कुछ ठंडा हुआ. इससे पहले दोपहर तक कड़ी धूप और उमस की गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया था. लेकिन दोपहर ढलने के बाद आसमान में काले बादल घुमड़ आए और देखते ही देखते बूंदाबांदी शुरू हो गई.
मौसम विभाग के अनुसार, दिन में तापमान बढ़ने और हवा में नमी होने के कारण मौसम में बदलाव हुआ है. राज्य में रांची समेत खूंटी, रामगढ़, सरायकेला, जमशेदपुर, पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम में मौसम बदलाव की संभावना व्यक्त की गई है. इन जगहों पर तेज हवा और वज्रपात होने के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.
इसे भी पढ़ें – राज्यों को नहीं करना होगा खर्च, 21 जून से मुफ्त वैक्सीन देगी केंद्र सरकार
जमशेदपुर में 22 मिलीमीटर बारिश हुई
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान भी जमशेदपुर में 22 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा घाटशिला, गिरिडीह और कुछ अन्य स्थानों में भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि 8 से 10 जून तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और तेज हवा के साथ कहीं-कहीं बारिश होगी. गर्मी और तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा और यह औसत के करीब रहेगा.
उन्होंने कहा कि मानसून आगमन से पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपरी हिस्से पर एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना व्यक्त की गई है. यह मॉनसून आगमन का संकेत है. निम्न दबाव क्षेत्र 11 जून तक बन जाएगा और इसके प्रभाव से पूरे राज्य में 11 जून से लेकर इन 4 दिनों तक बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि इस बार भी मॉनसून 13 जून के आसपास झारखंड में प्रवेश करने की संभावना बन रही है.