Search

जमशेदपुर को कनकनी से राहत, रात के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/23-cold-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> Jamshedpur : जमशेदपुर के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. रात के तापमान में जहां 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं दिन का तापमान भी 0.6 डिग्री सेल्सियस बढ़ा. तापमान में बढ़ोतरी से कनकनी से थोड़ी राहत है., लेकिन कुहासे से राहत नहीं है. बुधवार को रात का न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस था. जो गुरुवार को बढ़कर 9 डिग्री सेल्सियस हो गया. जबकि दिन का तापमान 23.4 से बढ़कर 24 डिग्री सेल्सियस हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे तक मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, पहले की तरह सुबह में कुहासा एवं धुंध रहेगा. यह स्थिति 28 दिसंबर तक रहेगी.

ग्रामीण क्षेत्रों में जलने लगे अलाव, लगातार.इन ने उठाया था मामला

जमशेदपुर में ठंड को देखते हुए शहरी क्षेत्रों में अलाव एवं आश्रय गृह की व्यवस्था दिख रही थी, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव नहीं जलाए जा रहे थे. लगातार.इन में इससे जुड़ी खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी. इसे देखते हुए जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में आज से अलाव की व्यवस्था की गई. जमशेदपुर अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अंचलाधिकारी अमित कुमार ने सभी अंचल उप निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में अलाव जलाने की व्यवस्था करने तथा प्रतिदिन का प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है. अंचल निरीक्षक हिम्मत लाल महतो ने बताया कि अंचल क्षेत्र के 15 स्थानों में नियमित रूप से अलाव जलाया जा रहा है.

इन स्थानों पर जल रहे हैं अलाव

दक्षिण घाघीडीह पंचायत में हरहगुटू शीतला मंदिर चौक, पश्चिमी घाघीडीह पंचायत में मतलाडीह छाता क्लब के पास, पूर्वी किताडीह पंचायत में मार्शल क्लब बॉलीबॉल मैदान के सामने एवं असलम घर के पास चौक पर, उत्तरी बागबेड़ा पंचायत अन्तर्गत सिद्धू-कान्हू मैदान सामुदायिक भवन के सामने, पुड़िहासा पंचायत में सुन्दरनगर चौक पर, बागबेड़ा कालोनी पंचायत में डीबी चौक (थाना के बगल में मंदिर के सामने), दक्षिण करनडीह पंचायत में करनडीह चौक मेन रोड, उत्तरी सुसनीगढ़िया पंचायत में सुकट खान बिल्डिंग खासमहल, पूर्वी कालीमाटी पंचायत में परसुडीह बाजार शीतला चौक, उत्तरी करनडीह पंचायत में झारखंडनगर मुखिया के घर से सामने, पूर्वी-उत्तरी बागबेड़ा पंचायत अन्तर्गत लाल बिल्डंग चौक पर, दक्षिण गदड़ा पंचायत में संतोष कुंकल की मूर्ति के समीप एवं दक्षिण मध्य छोटागोविन्दपुर पंचायत में छोटागोविन्दपुर चौक बाजार के सामने. इसे भी पढ़ें:  सरकार">https://lagatar.in/people-sitting-in-government-are-looting-the-resources-of-the-state-babulal-manradi/">सरकार

में बैठे लोग राज्य के संसाधन को लुटवा रहे हैं : बाबूलाल मंराडी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp