Ranchi: राज्य में कोविड टीकाकरण की गति धीमी रफ्तार से चल रही है. टीके की किल्लत के कारण राज्यवासियों को समस्या हो रही है. वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में झारखंड को 60 हजार डोज कोवैक्सीन मिली है. राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने सभी जिले के सिविल सर्जन को वैक्सीन उठाव का निर्देश दिया है.
इन जिलों को दिए गए कोवैक्सीन की इतनी डोज
बोकारो-1900, चतरा-1000, देवघर-1400, धनबाद-3200, दुमका-4000, पूर्वी सिंहभूम-4000, गढ़वा-1600 गिरिडीह-3400, गोड्डा-3000, गुमला-2300, हजारीबाग-4000, जामताड़ा-2500, खूंटी-1300, कोडरमा-2500, लातेहार-1500, लोहरदगा-1700, पाकुड़-2100, पलामू-3900, रामगढ़-2000, रांची-5000, साहिबगंज-2400, सरायकेला खरसावां-1700, सिमडेगा-1400, पश्चिमी सिंहभूम- 2200 डोज मिली है.
इसे भी पढ़ें- Lagatar की पड़ताल: होमगार्ड बहाली पार्ट-3, विधायक विनोद सिंह ने की जांच की मांग