13 दिनों बाद जमशेदपुर के लिए राहत भरी खबर, नहीं मिला कोई कोरोना संक्रमित

Jamshedpur : दिसंबर महीनें में 13 दिनों बाद जमशेदपुर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. सोमवार को 5103 सैंपल की जांच की गई, जिसमें कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया. वहीं अलग-अलग अस्पतालों में इलाजरत तीन लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए. एसीएमएम डॉ. साहिर पाल ने बताया कि दिसंबर की शुरुआत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दहाई में पहुंच गया था. इससे विभाग सतर्क हो गया था. जांच बढ़ा दी गई थी. हालांकि एक सप्ताह बाद आंकड़ों में धीरे-धीरे कमी आनी शुरू हो गई. 13 दिनों बाद कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया. वहीं तीन व्यक्ति स्वस्थ हुए. इससे एक्टिव केस घटकर 34 हो गया है. हालांकि आगे संक्रमित नहीं मिलेंगे, इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती है. उन्होंने लोगों से अभी भी सावधानी बरतने की अपील की. जिससे संक्रमण नहीं फैले साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव हो सके. सोमवार को जिले के अलग-अलग सेंटरों से रैपिड एंटिजेन टेस्ट के 3494, ट्रूनेट के 91 तथा आऱटीपीसीआर के 670 सैंपल कलेक्ट किए गए.
Leave a Comment