Ranchi : कोरोना संक्रमण का दायरा कम हो रहा है. लेकिन अभी भी मुश्किलें कम नहीं हो रही है. कोरोना से ठीक हुए लोगों में अब पोस्ट कोविड से जुड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है. कोविड से ठीक होने वाले मरीजों में थकान, खांसी, शरीर में दर्द, गले में खरांस, सांस लेने में परेशानी के साथ अन्य लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं. पोस्ट कोविड केयर विंग की स्थापना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण सिंह ने जिले के सभी उपायुक्त को इस बाबत निर्देश जारी किया है.
इसे भी पढ़ें - लौटने">https://lagatar.in/the-civil-court-started-returning-the-filing-of-other-important-cases-including-bail-started-the-lawyers-arrived-on-the-first-day-of-counting/81681/">लौटने
लगी सिविल कोर्ट की रौनक, बेल समेत अन्य महत्वपूर्ण मामलों की फाइलिंग शुरू, पहले दिन गिनती के पहुंचे वकील
राज्य के 24 जिलों में पोस्ट कोविड केयर विंग की होगी स्थापना
कोविड से ठीक हुए होने वाले मरीजों के अंगों में कुछ लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में राज्य के सभी 24 जिला में पोस्ट कोविड केयर विंग की स्थापना होगी. इस विंग में पोस्ट कोविड के मरीजों को चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा. इसके लिए अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि सभी जिला अस्पताल में एक-एक चिकित्सीय परामर्श कक्ष, फिजियोथेरेपी कक्ष, मानसिक रोगी परामर्श कक्ष के साथ पोस्ट कोविड केयर विंग की शरुआत करें. यह विंग हर रोज 10 बजे से 12:30 संचालित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें -मुजफ्फरपुर">https://lagatar.in/muzaffarpur-girl-kidnapped-on-pistol-tip-face-burnt-after-rape-body-thrown-in-river/81563/">मुजफ्फरपुर
: पिस्टल की नोक पर युवती का अपहरण, दुष्कर्म के बाद चेहरे को जलाया, नदी में फेंका शव
अल्प समय के लिए नियुक्ति करने का दिया निर्देश
पोस्ट कोविड केयर विंग की स्थापना के लिए सभी जिला में उपलब्ध सम्बंधित कर्मी को प्रतिनियुक्ति किया जाएगा. अल्प अवधि के लिए संविदा पर कर्मी को नियुक्त किया जाएगा. इसके लिए एक नोडल चिकित्सा पदाधिकारी की नियुक्ति का भी निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/the-scam-land-is-ready-in-jharkhand-state-cooperative-bank-payment-is-being-done-without-the-approval-of-the-board/81730/">झारखंड
स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में तैयार है घोटाले की जमीन, बोर्ड की मंजूरी बिना हो रहा भुगतान
Leave a Comment