अप्रैल की पेंशन नहीं मिली है
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 31 मार्च तक वार्षिक लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं कराने वाले 58,275 पूर्व सैनिकों को ही अप्रैल की पेंशन नहीं मिली है और इन्हें इसके लिए एक और मौका दिया जा रहा है, जिसमें वे 25 मई तक प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं. मंत्रालय ने कहा है कि इन पूर्व सैनिकों एसएमएस और ई मेल से इस बारे में जानकारी दी जा रही है. पूर्व सैनिक निकट के सीएससी सेंटर पर जाकर या स्पर्श पोर्टल पर अपने प्रमाण जमा कर सकते हैं. सभी पूर्व सैनिकों के लिए हर वर्ष 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना अनिवार्य होता है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की तिथि 31 मार्च 2022 तक बढा दी गई थी. इसे भी पढ़ें –खूंटी:">https://lagatar.in/khunti-police-seized-54-quintals-of-doda-a-smuggler-arrested/">खूंटी:पुलिस ने किया 54 क्विंटल डोडा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
सैनिकों का अपमान देश का अपमान- राहुल
इस बीच कांग्रस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन` के धोखे के बाद अब मोदी सरकार `आल रैंक नो पेंशन` की नीति अपना रही है. सैनिकों का अपमान देश का अपमान है. सरकार को पूर्व सैनिकों की पेंशन जल्द से जल्द देनी चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि उसका रवैया सैनिक विरोधी है और वह सैनिकों के हितों को कुचलने की बराबर कोशिश करती है. राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार का रवैया सैनिकों के हितों पर कुठाराघात करने वाला है और वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) को नकारने के बाद अब उन्हें पेंशन नहीं देने की नीति पर काम किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें – नक्सलियों">https://lagatar.in/jharkhand-news-arms-supply-case-to-naxalites-nia-interrogates-two-including-former-bsf-jawan/">नक्सलियोंको हथियार सप्लाई मामला: NIA ने BSF के पूर्व जवान समेत दो से की पूछताछ [wpse_comments_template]

Leave a Comment