Search

राहत : सोमवार से रिम्स में पूर्व की तरह होगा ओपीडी का संचालन, 40 मरीजों को देखने का सिस्टम खत्म

Ranchi :  कोरोना के बढ़ते संक्रमण और रिम्स के डॉक्टर-स्टाफ के संक्रमित होने के बाद प्रबंधन ने ओपीडी सेवा की व्यवस्था में बदलाव किया था. पहली पाली में 40 मरीज जबकि दूसरी पाली में मात्र 20 मरीज यानी कि दिनभर में कुल 60 मरीजों को चिकित्सीय परामर्श दी जा रही थी. संक्रमण बढ़ा तो एक बार फिर से आदेश जारी किया गया. इस आदेश के तहत पहली पाली में मात्र 40 मरीजों को ही ओपीडी में चिकित्सीय परामर्श दी जा रही थी. इसे भी पढ़ें - कनाडा">https://lagatar.in/canadian-pms-residence-20-thousand-trucks-surrounded-news-of-justin-trudeaus-escape-70-km-long-line/">कनाडा

के पीएम का आवास 20 हजार ट्रकों ने घेरा, जस्टिन ट्रूडो के भागने की खबर, 70 किमी लंबी लाइन लगी

पूर्व की भांति होगा ओपीडी का संचालन

कोरोना संक्रमण के कम होते ही प्रबंधन ने आदेश जारी कर पूर्व की तरह ओपीडी के संचालन का आदेश दिया है. रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ डीके सिन्हा ने कहा कि कोरोना काल में हमारे कई डॉक्टर-स्टाफ कोविड पॉजिटिव हुए थे. इससे मैन पावर की समस्या हुई थी. साथ ही रिम्स के कई विभागों में कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा था, इसलिए भी ओपीडी की व्यवस्था में बदलाव किया गया था. इसे भी पढ़ें - Corona">https://lagatar.in/corona-update-893-people-died-in-24-hours-234281-new-patients-were-found-352784-were-infected/">Corona

Update : 24 घंटे में 893 लोगों ने तोड़ा दम, 2,34,281 मिले नये मरीज, 3,52,784 संक्रमित हुए स्वस्थ

झारखंड के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी पहुंचते है मरीज

रिम्स में इलाज के लिए न सिर्फ झारखंड बल्कि पड़ोसी राज्य के मरीज भी आते है. 1500 बेड वाले सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, क्रिटिकल केयर, न्यूरोसर्जरी, ऑन्कोलॉजी समेत कई महत्वपूर्ण विभाग है. इसे भी पढ़ें - सप्ताह">https://lagatar.in/there-was-a-sell-off-in-the-stock-market-for-a-week-sensex-broke-more-than-1800-points-investors-lost-8-5-lakh-crores/">सप्ताह

भर शेयर बाजार में रही बिकवाली , सेंसेक्स 1800 अंक से ज्यादा टूटा, निवेशकों ने गंवाये 8.5 लाख करोड़ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp