21 जून को देवघर, धनबाद में भारी वर्षा संभव
21 जून को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन व वज्रपात होने की संभावना है . राज्य के उत्तर-पूर्वी तथा दक्षिणी भागों ( देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज) में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं 22 जून को राज्य के उत्तर पूर्वी और दक्षिण पूर्वी सिंहभूम, सिमडेगा, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, और साहिबगंज जिले के कई भागों में तेज बारिश और वज्रपात की संभावना है.अगले दो दिन तक रांची में हल्की बारिश होगी
रांची में 21 व 22 जून को सामान्यत: बादल छाये रहेंगे. एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. अधिकतम तापमान 30 डिग्री तथा न्यूनतम तपमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/corona-caught-pace-in-jharkhand-infected-doubled-in-a-week/">झारखंडमें कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक सप्ताह में दोगुने हुए संक्रमित [wpse_comments_template]

Leave a Comment