Search

ECI से फिलहाल बसंत सोरेन को राहत, पढ़िए खनन लीज मामले में नई अपडेट

Ranchi/ Delhi : दुमका के JMM  विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन के मामले में केंद्रीय चुनाव आयोग अब 29 अगस्त को सुनवाई करेगा. इससे पहले आयोग ने बसंत सोरेन के मामले में सुनवाई के लिए 22 अगस्त यानी आज की तिथि निर्धारित की थी. लेकिन सोमवार को होने वाली सुनवाई से पहले ECI ने बसंत सोरेन के खनन लीज से संबंधित मामले की सुनवाई के लिए 29 अगस्त की तारीख मुकर्रर कर दी है.बता दें कि  विधायक बसंत सोरेन के खिलाफ भाजपा ने पद का दुरुपयोग करने की शिकायत करते हुए झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को ज्ञापन सौंपा था. भाजपा नेताओं के द्वारा दिए गए ज्ञापन में मांग की गई थी कि बसंत सोरेन को अयोग्य घोषित किया जाये.पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-unknown-youths-body-recovered-in-ratu-serious-injury-marks-on-head-and-back/">रांची

: रातू में अज्ञात युवक का शव बरामद, सिर और पीठ पर गंभीर चोट के निशान
इसे भी पढ़ें - लालू">https://lagatar.in/stadium-to-be-built-in-lalus-village-minister-jitendra-rai-announced/">लालू

के गांव में बनेगा स्टेडियम, मंत्री जितेंद्र राय ने की घोषणा

बसंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने कोई तथ्य नहीं छिपाया

जिसके बाद झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने इस ज्ञापन को निर्वाचन आयोग को भेजा था. बसंत सोरेन इस मामले में भारत निर्वाचन आयोग को पहले ही अपना जवाब भेज चुके हैं. अपने जवाब में उन्होंने कहा है कि आयोग से उन्होंने कोई तथ्य नहीं छिपाया है. चुनाव के दौरान सौंपे गए शपथपत्र में भी इसका उल्लेख है. इसे भी पढ़ें - सीएम">https://lagatar.in/stone-pelting-case-on-cm-nitishs-convoy-police-arrested-13-accused-identified-on-the-basis-of-cctv-footage/">सीएम

नीतीश के काफिले पर पथराव मामला : पुलिस ने 13 आरोपियों का किया गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई पहचान  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp