Search

कैंसर के रोगियों को राहत, रिम्स में कम रेट पर होगी रेडियोथेरेपी

Ranchi: रिम्स के अंकोरेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में लगी लीनियर एक्सीलेटर मशीन (VMAT) की शुरुआत हो गई है. एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड से लाइसेंस मिल गया है. जिसके बाद रिम्स में कैंसर से ग्रस्त मरीजों को रेडियोथेरेपी की सुविधा मिलेगी. वीमैट (VMAT) वॉल्यूमैट्रिक माड्यूलेटेड आर्क थेरेपी से मरीजों को साइड इफेक्ट भी कम होगा. इस नई व्यवस्था के तहत मरीजों के रेडियोथेरेपी में कम समय लगेगा. इसे भी पढ़ें- घर">https://lagatar.in/the-girl-was-raped-by-entering-the-house-the-police-took-quick-action-the-accused-arrested/">घर

में घुसकर युवती से दुष्कर्म, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

प्राइवेट लैब में लगते थे डेढ़ से दो लाख रुपये

गौरतलब है कि कैंसर रोगियों को रेडियोथेरेपी के लिए प्राइवेट सेंटर में डेढ़ से दो लाख प्रतिमाह खर्च करना पड़ता था.

क्या है VMAT

वॉल्यूमेट्रिक मॉड्यूलेटेड आर्क थेरेपी (VMAT) एक नई विकिरण तकनीक है, जो पारंपरिक रेडियोथेरेपी तकनीकों की तुलना में बेहतर काम करता है. इस थेरेपी के दुष्प्रभाव भी कम हैं. जिससे कैंसर मरीजों को कम नुकसान पहुंचता है. इसे भी पढ़ें-RIMS">https://lagatar.in/young-man-underwent-open-heart-surgery-in-rims-valve-changed/">RIMS

में हुई युवक की ओपन हार्ट सर्जरी, बदला गया वॉल्व
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp