पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने अपने खिलाफ दर्ज एक आतंकी मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में गिरफ्तारी से पहले जमानत याचिका दायर करने के बाद तीन दिनों (25 अगस्त तक) के लिए ट्रांजिट जमानत हासिल की: पाकिस्तान की जियो न्यूज (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/O1n5hXdXdL
">https://t.co/O1n5hXdXdL">pic.twitter.com/O1n5hXdXdL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August">https://twitter.com/AHindinews/status/1561633381460643840?ref_src=twsrc%5Etfw">August
22, 2022
गिरफ्तारी पर 25 अगस्त तक रोक
इमरान खान पर केस दर्ज होने के बाद उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी थी. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने चेतावनी दी थी कि इमरान खान रेड लाइन हैं. कार्यकर्ता उनके आवास के बाहर एकत्र हुए और विरोध-प्रदर्शन करने लगे. गिरफ्तारी की संभावनाओं के बीच पार्टी ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया, जिस पर सुनवाई के बाद खान को राहत मिली है. गिरफ्तारी के आदेश के बाद इमरान खान ने इस्लामाबाद में पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई थी. उन्होंने अपने बनी गाला के निवास पर मीटिंग रखी थी. इमरान के समर्थन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता बनिगाला में जुटने लगे. पार्टी ने पूरे देश से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वर्कर्स को जल्द से जल्द बनिगाला पहुंचने का आदेश जारी किया. इसे भी पढ़ें – राजधानी">https://lagatar.in/172000-houses-of-the-capital-will-have-to-wait-3-years-for-water-connection/">राजधानीके 172000 घरों को वाटर कनेक्शन के लिए करना होगा 3 साल इंतजार
देश का माहौल खराब करने का भी आरोप
इमरान पर देश का माहौल खराब करने का भी आरोप है. रैली में इमरान खान ने भड़काऊ भाषण दिया था. उन्होंने इस्लामाबाद के IG समेत कई पुलिस अफसरों को धमकी दी थी. इस्लामाबाद की सेशंस कोर्ट की जज जेबा चौधरी को धमकाया था.इमरान फरार नहीं हुए हैं- फवाद चौधरी
पीटीआई नेता और पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने उन खबरों का खंडन किया, जिसमें कहा गया कि इमरान फरार हो गए हैं. फवाद ने कहा कि मेरी इमरान खान से बात हुई है, वो इस वक्त पूरी तरह रिलैक्स हैं और बनिगाला में मौजूद हैं. इमरान के किसी अज्ञात जगह पर जाने की अटकलें थीं. हालात को देखते हुए इमरान के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई. ये भी खबर थी कि इमरान को इस्लामाबाद या फिर बनियाल में घर में ही नजरबंद किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें – भारत">https://lagatar.in/there-was-a-conspiracy-to-attack-indias-top-leader-is-suicide-terrorist-caught-in-russia/">भारतके शीर्ष नेता पर हमले की थी साजिश, रूस में पकड़ाया IS का आत्मघाती आतंकी [wpse_comments_template]

Leave a Comment