Search

इमरान खान को राहत, इस्लामाबाद हाईकोर्ट से मिली ट्रांजिट बेल

Islamabad :  पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ी राहत मिली है. इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. इमरान खान को 25 अगस्त तक ये राहत मिली है. एंटी टेरर एक्ट में उन्हें अधिकारी अब गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं. उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी. उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट भी जारी किया गया था. उन पर एडिशनल सेशन जज और पुलिस अधिकारी को धमकी देने का आरोप है. 21 अगस्त को इस्लामाबाद में एक रैली के दौरान इमरान ने धमकी दी थी. इसी के चलते उन पर एंटी टेररिज्म एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ.

गिरफ्तारी पर 25 अगस्त तक रोक

इमरान खान पर केस दर्ज होने के बाद उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी थी. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने चेतावनी दी थी कि इमरान खान रेड लाइन हैं. कार्यकर्ता उनके आवास के बाहर एकत्र हुए और विरोध-प्रदर्शन करने लगे. गिरफ्तारी की संभावनाओं के बीच पार्टी ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया, जिस पर सुनवाई के बाद खान को राहत मिली है. गिरफ्तारी के आदेश के बाद इमरान खान ने इस्लामाबाद में पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई थी. उन्होंने अपने बनी गाला के निवास पर मीटिंग रखी थी. इमरान के समर्थन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता बनिगाला में जुटने लगे. पार्टी ने पूरे देश से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वर्कर्स को जल्द से जल्द बनिगाला पहुंचने का आदेश जारी किया. इसे भी पढ़ें – राजधानी">https://lagatar.in/172000-houses-of-the-capital-will-have-to-wait-3-years-for-water-connection/">राजधानी

के 172000 घरों को वाटर कनेक्शन के लिए करना होगा 3 साल इंतजार

देश का माहौल खराब करने का भी आरोप

इमरान पर देश का माहौल खराब करने का भी आरोप है. रैली में इमरान खान ने भड़काऊ भाषण दिया था. उन्होंने इस्लामाबाद के IG  समेत कई पुलिस अफसरों को धमकी दी थी. इस्लामाबाद की सेशंस कोर्ट की जज जेबा चौधरी को धमकाया था.

इमरान फरार नहीं हुए हैं- फवाद चौधरी

पीटीआई नेता और पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने उन खबरों का खंडन किया, जिसमें कहा गया कि इमरान फरार हो गए हैं. फवाद ने कहा कि मेरी इमरान खान से बात हुई है, वो इस वक्त पूरी तरह रिलैक्स हैं और बनिगाला में मौजूद हैं. इमरान के किसी अज्ञात जगह पर जाने की अटकलें थीं. हालात को देखते हुए इमरान के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई. ये भी खबर थी कि इमरान को इस्लामाबाद या फिर बनियाल में घर में ही नजरबंद किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें – भारत">https://lagatar.in/there-was-a-conspiracy-to-attack-indias-top-leader-is-suicide-terrorist-caught-in-russia/">भारत

के शीर्ष नेता पर हमले की थी साजिश, रूस में पकड़ाया IS का आत्मघाती आतंकी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp