अभी कंपनी का वास्तविक नुकसान 35 फीसदी
बिजली की बिक्री से कंपनी को होने वाली आय के बाद मात्र 6.69 करोड़ का अंतर पाया गया. कंपनी ने यह भी कहा था कि औसतन 4.24 रुपये प्रति किलोवाट की दर से बिजली खरीदी जा रही है, जबकि आपूर्ति करने पर 7.22 रुपये प्रति किलोवाट खर्च हो रहे हैं. इस पर आयोग ने कंपनी को अपना नुकसान 15 फीसदी पर लाने को कहा. अभी कंपनी का वास्तविक नुकसान 35 फीसदी है. आयोग ने दो टूक कहा कि वह अपने नुकसान की भरपाई उपभोक्ताओं से नहीं कर सकता.शहरी उपभोक्ताओं के स्लैब में बदलाव नहीं
बिजली कंपनी ने शहरी घरेलू उपभोक्ताओं में तीन के बदले दो स्लैब करने का प्रस्ताव दिया था. कंपनी की ओर से दिए गए प्रस्ताव के अनुसार शून्य से 100 यूनिट का पहला और 101 यूनिट से अधिक का दूसरा स्लैब करने का प्रस्ताव था. लेकिन आयोग ने मौजूदा स्लैब शून्य से 100 को पहला, 101 से 200 को दूसरा और 201 यूनिट से अधिक को तीसरा स्लैब बरकरार रखा. बिजली कंपनी ने फिक्सड चार्ज में भी 10 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव दिया था जिसे आयोग ने खारिज कर दिया.उद्योगों के लिए अलग श्रेणी बनेगी
राज्य में कितने औद्योगिक कनेक्शन हैं, यह पुख्ता जानकारी अभी कंपनी को नहीं है. हाईटेंशन में ही उद्योग सहित अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया जा रहा था. कंपनी ने उद्योगों के लिए एक अलग औद्योगिक श्रेणी का प्रस्ताव दिया था जिसे आयोग ने मान लिया है. एचटी इंडस्ट्री में अब औद्योगिक श्रेणी होने से कंपनी को पता चल सकेगा कि राज्य में कितने उद्योग संचालित हो रहे हैं. ऑक्सीजन प्लांट को सस्ती बिजली मिलेगी कोरोना काल में ऑक्सजीन प्लांट की अधिक आवश्यकता महसूस की गई. इसे देखते हुए आयोग ने हाईटेंशन में ऑक्सजीन प्लांट की एक नई श्रेणी बनाई है. ऑक्सजीन प्लांट लगाने वालों को सस्ती बिजली मिलेगी. उन्हें मात्र 4.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी, जबकि इसी श्रेणी में अन्य प्रकार के उद्योग लगाने वालों को 6.65 रुपये प्रति यूनिट बिजली दी जाएगी.यह भी हुआ फैसला
आयोग ने नुकसान कम करने व एसेट रजिस्टर बनाने को कहा बिहार में तेजी से स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने को कहा गया नए उद्योग लगाने वालों को लोड फैक्टर पर अब मिलेगा अनुदान रात 11 से सुबह पांच बजे तक उद्योग चलाने पर 15% सस्ती बिजली कंपनी करेगी बिजली खरीद की लागत कम, नियमित एकाउंटिंग भी एक नजर में बिजली दर (रुपये प्रति यूनिट) ग्रामीण घरेलू यूनिट अनुदान रहित अनुदान सहित 0-50 6.10 2.60 51-100 6.40 2.90 100 यूनिट से अधिक 6.70 3.15 शहरी घरेलू (रुपये प्रति यूनिट) 1-100 6.10 4.27 101-200 6.95 5.12 200 यूनिट से अधिक 8.05 6.22 इसे भी पढ़ें – भारत">https://lagatar.in/indias-foreign-exchange-reserves-fell-by-2-point-6-billion-gold-reserves-fell-to-42-billion/">भारतके विदेशी मुद्रा भंडार में 2.6 अरब डॉलर की गिरावट, गोल्ड रिजर्व घटकर 42 अरब डॉलर पर पहुंचा [wpse_comments_template]

Leave a Comment