#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
(वीडियो दक्षिण 24 परगना के सुंदरबन से… pic.twitter.com/qNV0lB6TvQ">https://t.co/qNV0lB6TvQ">pic.twitter.com/qNV0lB6TvQ
पश्चिम बंगाल: IMD के अनुसार, चक्रवात `रेमल` अगले कुछ घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और 26 मई की मध्यरात्रि के आसपास बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में टकराएगा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May">https://twitter.com/AHindinews/status/1794559873537004008?ref_src=twsrc%5Etfw">May
26, 2024
‘रेमल’ गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील, देर रात तक भारी बारिश की संभावना, 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

देर रात तक बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल के तटों पर पहुंचेगा रेमल NewDelhi : बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. ‘रेमल’ खेपुपारा से करीब 290 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप से 270 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित है. यह आधी रात सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच पश्चिम बंगाल और निकटवर्ती बांग्लादेशी तटों को पार करेगा. इस दौरान भारी बारिश के साथ 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और उनका वेग 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस बात का अनुमान जताया है.
Leave a Comment