Search

रेमडेसिविर कालाबाजारी मामलाः जेल में बंद राजीव सिंह के खिलाफ SIT ने दर्ज कराया केस

Ranchi: रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में जेल में बंद राजीव सिंह के खिलाफ SIT ने मामला दर्ज कराया है. बुधवार की शाम एसआईटी की टीम में डोरंडा थाना में मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले की जांच के दौरान एसआईटी को राजीव सिंह के मोबाइल से एक ऑडियो मिला था. जिसमें राजीव सिंह खुद को एक अधिकारी बता कर किसी से बात कर रहा था. इसी मामले को लेकर एसआईटी टीम ने डोरंडा थाना में मामला दर्ज कराया है.

एडीजी अनिल पलटा के नेतृत्व में SIT कर रही जांच

रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले की जांच सीआईडी के निवर्तमान एडीजी अनिल पलटा के नेतृत्व में बनी एसआईटी की टीम कर रही है. राज्य सरकार ने इस मामले से जुड़ी जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान बीते 21 जून को अदालत में बताया था कि सरकार इस मामले की जांच एसआईटी से करवाने के पक्ष में है. एसआईटी का नेतृत्व वरीय आईपीएस अधिकारी अनिल पालटा ही करेंगे. अदालत ने राज्य सरकार के इस प्रपोजल को स्वीकार करते हुए निर्देश दिया कि एसआईटी अपनी पुरानी टीम के साथ जांच जारी रखें. साथ ही समय-समय पर जांच की विस्तृत रिपोर्ट अदालत को सीलबंद लिफाफे में दे.

क्या है मामला

रेमडेसिविर की कालाबाजारी का खुलासा करने वाले एक स्टिंग के बाद पिछले दिनों रांची पुलिस ने राजीव कुमार सिंह नाम के एक शख्‍स को गिरफ्तार किया था. बाद में कोतवाली थाने में दर्ज इस कांड को सीआईडी ने टेकओवर कर लिया था. इसकी जांच डीएसपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं, जबकि सीआईडी एडीजी रहते हुए अनिल पालटा केस की मॉनिटरिंग कर रहे थे. इसे भी पढ़ें- पेगासस">https://lagatar.in/youth-congress-gheraoed-the-parliament-on-pegasus-and-inflation-on-thursday-about-400-workers-reached-delhi-under-the-leadership-of-kumar-gaurav/124286/">पेगासस

और महंगाई पर यूथ कांग्रेस का संसद घेराव गुरुवार को, कुमार गौरव के नेतृत्व में दिल्ली पहुंचे करीब 400 कार्यकर्ता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp