LagatarDesk : इनकम">https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home">इनकम
टैक्स डिपार्टमेंट ने कैलेंडर ईयर 2021 जारी किया है. यह कैलेंडर फाइनेंशियल कामों के तहत बेहद महत्वपूर्ण होता है. नये वित्त वर्ष यानी 2021-22 की शुरुआत हो चुकी है. नीचे देखें कैंलेडर ईयर की पूरी लिस्ट 2 अप्रैल : गुड फ्राइडे की छुट्टी है. 21 अप्रैल : रामनवमीं की छुट्टी है. 25 अप्रैल : रविवार और महावीर जयंती की छुट्टी है. 14 मई : ईद-इल-फितुर की छुट्टी है. 15 मई : मार्च तिमाही के लिए टैक्स कलेक्शन एट सोर्स (TCS) के लिए तिमाही स्टेटमेंट जमा करने की आखिरी तारीख है. 26 मई : बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी है. 31 मई : वित्त वर्ष 2020-21 के अंतर्गत सेक्शन 285BA के तहत फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट जमा करने की आखिरी तारीख है. इसे भी पढ़े : कोरोना">https://english.lagatar.in/rims-on-alert-mode-regarding-the-growing-case-of-corona-responsibility-set-by-committee/45011/">कोरोना
के बढ़ते मामले को लेकर अलर्ट मोड पर रिम्स, कमिटी बनाकर जिम्मेदारी तय जून का महीना कई फाइनेंशियल कामों के लिए महत्वपूर्ण है. 15 जून : वित्त वर्ष 2021-22 के लिए एडवांस टैक्स की पहली किस्त जमा करने की डेडलाइन है. 15 जून : असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए Employee को टीडीएस सर्टिफिकेट या फॉर्म 16 देने का लास्ट डेट है. 15 जून : 31 मार्च को खत्म तिमाही के लिए Quatarly टीडीएस सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख है. 15 जुलाई : 30 जून को समाप्त होने वाली तिमाही के लिए टीसीएस स्टेटमेंट जमा करने की आखिरी तारीख है. 21 जुलाई : ईद-उल-जुहा (बकरीद) की छुट्टी है. 30 जुलाई : टीसीएस सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख है. 31 जुलाई : जून तिमाही के लिए टीडीएस डिपॉजिट जमा करने की आखिरी तारीख है. 31 जुलाई : वित्त वर्ष 2020-21 के लिए रिटर्न फाइल करने की भी आखिरी तारीख है. 15 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी है. 15 अगस्त : जून तिमाही के लिए टीडीएस सर्टिफिकेट (सैलरी के अलावा) जमा करने क आखिरी तारीख है. 19 अगस्त : मुहर्रम की छुट्टी है. 30 अगस्त : जन्माष्टमी की छुट्टी है. 15 सितंबर : वित्त वर्ष 2021-22 के लिए एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त जमा करने की आखिरी तारीख है. 2 अक्टूबर : गांधी जयंती की छुट्टी है. 15 अक्टूबर : दशहरे की छुट्टी है. 15 अक्टूबर : सितंबर तिमाही के लिए टीसीएस स्टेटमेंट जमा करने की डेडलाइन भी है. 19 अक्टूबर : मिलाद-उन-नबी की छुट्टी है. 30 अक्टूबर : टीसीएस सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख है. 31 अक्टूबर : सितंबर तिमाही के लिए टीडीएस स्टेटमेंट जमा करने की डेडलाइन है. 31 अक्टूबर : कॉर्पोरेट टैक्सपेयर्स और जिनके अकाउंट की ऑडिट की जरूरत है, उन्हें रिटर्न फाइल करना होगा. 4 नवंबर : दिवाली की छुट्टी है. 15 नवंबर : सितंबर तिमाही के लिए टीडीएस सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख है. 19 नवंबर : गुरू नानक जयंती की छुट्टी है. 30 नवंबर : वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अगर किसी टैक्सपेयर्स का इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन है, तो उसके लिए रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख है. 15 दिसंबर : वित्त वर्ष 2021-22 के लिए एडवांस टैक्स की तीसरी किस्त जमा करने की आखिरी तारीख है. 25 दिसंबर : क्रिसमस की छुट्टी है. https://english.lagatar.in/rims-on-alert-mode-regarding-the-growing-case-of-corona-responsibility-set-by-committee/45011/
https://english.lagatar.in/more-than-3395-crore-schemes-approved-including-kachhari-chowk-bijupada-road-by-central-goverment/45010/
https://english.lagatar.in/ramgarh-land-dispute-case-ig-priya-dubey-and-ramgarh-sp-prabhat-kumar-reached-for-investigation-in-rims/45000/
https://english.lagatar.in/the-deputy-commissioner-took-stock-of-the-hospitals-directed-to-speed-up-the-corona-investigation-process/44986/
https://english.lagatar.in/announcements-schemes-solar-plant-to-be-set-up-on-1400-government-buildings-jreda-director-said-no-such-announcement/44982/

याद कर लें इनकम टैक्स का कैलेंडर ईयर 2021, नहीं होगी परेशानी

Leave a Comment