Ranchi: निर्मल महतो के शहादत दिवस पर राज्यभर में आजसू पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सिल्ली स्थित निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा, "निर्मल दा हमारी जड़ों में हैं. झारखंड की फिज़ाओं में उनके विचार हमेशा आबाद रहेंगे. जुल्म, अत्याचार एवं शोषण के खिलाफ अनवरत संघर्ष करनेवाले वीर शहीद निर्मल महतो का नाम झारखण्ड के वजूद से जुड़ा है. उन्होंने अलग राज्य की लड़ाई के लिए युवाओं को लामबंद कर जो अलख जगायी थी, उसे भुलाया नहीं जा सकता. अलग राज्य आंदोलन के मसीहा वीर शहीद निर्मल दा का त्यागपूर्ण जीवन और झारखंड अलग राज्य के लिए उनका बलिदान हम सभी को युगों-युगों तक प्रेरित करेगा." इसे भी पढ़ें-
बिहार">https://lagatar.in/bihar-rjd-agrees-on-nitishs-change-congress-said-we-will-welcome-stir-in-bjp-till-delhi/">बिहार
: नीतीश के पालाबदल पर राजद राजी, कांग्रेस बोली- हम स्वागत करेंगे, भाजपा में दिल्ली तक हलचल "शहीद निर्मल महतो संघर्ष के प्रतीक"
निर्मल महतो के शहादत दिवस पर आजसू पार्टी ने राज्य के सभी प्रखंड एवं जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इसी क्रम में रांची स्थित केंद्रीय कार्यालय और जेल चौक स्थित शहीद निर्मल महतो की आदमकद प्रतिमा पर आजसू पार्टी के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा, "निर्मल दा जुल्म, अत्याचार एवं शोषण के खिलाफ संघर्ष के प्रतीक थे. वीर शहीद निर्मल महतो आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका व्यक्तित्व आज भी हमें प्रेरित करता है. उनके विचार, मूल्य, साहस एवं आदर्श को जिंदा रखना हर झारखंडियों की जिम्मेदारी है." इसे भी पढ़ें-
कॉमनवेल्थ">https://lagatar.in/commonwealth-games-closing-ceremony-today-nikhat-and-sharat-will-be-the-flag-bearers/">कॉमनवेल्थ
गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी आज, निकहत और शरत रहेंगे ध्वजवाहक 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/aaaaa-2.jpg"
alt="" width="600" height="350" />
"निर्मल महतो झारखंड आंदोलन का चेहरा"
झारखंड आंदोलन के महानायक वीर शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता ने कहा कि निर्मल दा ने हमेशा जुल्म, अत्याचार, शोषण के खिलाफ संघर्ष किया. वे झारखंड आंदोलन के एक आक्रामक चेहरा थे. झारखंड आंदोलन को गति देने में उनकी भूमिका अहम रही. उनका व्यक्तित्व और विचार हमारे प्रेरणा के स्रोत हैं.
ये रहे मौजूद
रांची ने आयोजित श्रद्धांजलि सभा में केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता, केंद्रीय कार्यालय सचिव बनमाली मंडल, अखिल झारखण्ड छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह, रांची जिला कमिटी के पदाधिकारी राजू नायक, आजसू पार्टी रांची महानगर पदाधिकारी दया शंकर झा सहित अन्य पदाधिकारी एवं नेता मौजूद रहे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment