Search

119वीं जयंती पर जयपाल सिंह मुंडा को याद किया

Ranchi :  मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की 119वीं जयंती पर राज्य भर में उन्हें याद किया गया. जयंती के मौके पर सोमवार को खेलकूद युवा कार्य निदेशालय, झारखंड के निदेशक जीशान कमर के नेतृत्व में कचहरी चौक के समीप स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम में खेल प्रेमियों ने उन्हें याद किया. उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ अर्पित किया. महान हॉकी खिलाड़ी जयपाल सिंह मुंडा आदिवासियों और झारखंड आंदोलन के भी एक सर्वोच्च नेता थे. वे जानेमाने राजनीतिज्ञ, पत्रकार, लेखक, संपादक, शिक्षाविद् और 1925 में ‘ऑक्सफोर्ड ब्लू’ का खिताब पाने वाले हॉकी के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी थे.

एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण भी किया

इस बीच खेलकूद युवा कार्य निदेशालय, झारखंड के निदेशक जीशान कमर ने मोरहाबादी (रांची) स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण भी किया. स्टेडियम में हो रहे कार्य एवं लगाये जा रहे एस्ट्रोटर्फ के कार्य की जांच की. साइट इंचार्ज से विस्तृत जानकारी ली. निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कार्य को पूरा करें. स्टेडियम में हो रहे कार्य के अलावा खिलाड़ियों के ठहरने, चेंजिंग रूम, पवेलियन, स्क्रीन स्कोर बोर्ड एवं फ्लैशलाइट की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली. मौके पर हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह, महासचिव विजय शंकर सिंह एवं CEO रजनीश कुमार भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – गाइडलाइन">https://lagatar.in/guidelines-are-not-only-restrictions-what-is-the-preparation-to-protect-against-corona-government-should-issue-white-paper-bjp/">गाइडलाइन

नहीं केवल पाबंदियां, क्या है कोरोना से बचाव की तैयारी, श्वेतपत्र जारी करे सरकार : BJP
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp