सैनिक बरमसिया में कैंप लगाकर रहते थे
बताया जाता है कि अंग्रेजी हुकूमत में सैकड़ों लड़ाकू सैनिक बरमसिया में कैंप लगाकर रहते थे. वे इलाके में अपना साम्राज्य स्थापित कर चहलकदमी करते थे. आज भी इसके अवशेष हैं. ग्रामीणों के मुताबिक खुदाई करने पर अंग्रेजी फौज द्वारा ट्रेनिंग के दौरान उपयोग की गयी गोलियों के खाली कारतूस मिलते हैं. उस जमाने के सिनेमाघर भी जीर्ण शीर्ण अवस्था में हैं. यहां अंग्रेज लड़ाइयों की तस्वीर ग्रामीणों को दिखाते थे. इसे भी पढ़ें- चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-jadunath-hembram-became-the-president-of-matiyabandhi-panchayat-of-jmm/">चाकुलिया:झामुमो के माटियाबांधी पंचायत के अध्यक्ष बने यदुनाथ हेम्ब्रम
मिलिट्री छावनी के सामने दीवार खड़ी कर दी थी
वह इसलिए दिखाते थे कि क्रूरता की दास्तां देखकर लोग सहम जाएं. ग्रामीण बताते हैं कि महिलाएं जब स्नान के लिए कुंए या तालाब जाती थीं तो अंग्रेज उन पर गलत निगाह डालते थे. इसके लिए ग्रामीणों ने उनकी मिलिट्री छावनी के सामने दीवार खड़ी कर दी थी. ग्रामीणों का कहना है कि जो लोग उनके सहयोगी होते थे उन्हें अंग्रेज मदद भी करते थे. अंग्रेज ग्रामीणों में फूट डालकर शासन चलाते थे. इसे भी पढ़ें- हेहल">https://lagatar.in/16483hehl-sportings-two-day-team-selection-camp-concluded-names-to-be-announced-soon7-2/">हेहलस्पोर्टिंग का दो दिवसीय टीम चयन शिविर सम्पन्न, नामों की घोषणा शीघ्र [wpse_comments_template]
Leave a Comment