Search

भेष बदलकर महाकुंभ पहुंचे रेमो डिसूजा,संगम में लगाई डुबकी

  Lagatardesk : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग डुबकी लगाने आ रहे हैं.इसी बीच  कोरियोग्राफ रेमो डिसूजा महाकुंभ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने काले कपड़े से अपना चेहरे ढक रखा था. जिससे उनको पहचानना मुश्किल था. हाल ही में रेमो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.इसके कैप्शन में हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ लाल दिल वाले इमोजी शेयर किया हैं. साथ ही महाकुंभ के कुछ हैसटैग भी शेयर किया हैं.  
https://www.instagram.com/reel/DFQTUtXy-Um/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DFQTUtXy-Um/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza)

">

भेष बदलकर महाकुंभ पहुंचे रेमो डिसूजा

शेयर किये वीडियो में रेमो ने काले रंग का कपड़े पहने नजर आ रहे है, साथ ही उनके हाथ में काला बैग भी है. उन्होंने अपने चहरे को काले रंग के कपड़े से अपना चेहरा छिपाए महाकुंभ में घूमते नजर आ रहे हैं.जिससे वो पहचानना में नहीं आ रहे है. रेमो अपनी पत्नी लिजेल  और बच्चों के साथ महांकुभ में पहुंचे. साथ ही उन्होंने नाव में बैठकर महाकुंभ के दृश्य का आन्नद लेते नजर आ रहे है. वो महाकुंभ में एक आम भक्त की तरह ही आये. उन्होंने किसी भी तरह का VIP ट्रीटमेंट नहीं लिया. साथ ही उन्होंने संगम में डुबकी भी लगाई. साथ ही रेमो ने पत्नी के साथ स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज का प्रवचन सुना और आशीर्वाद लिया.
https://www.instagram.com/p/DFQVVRITO1X/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DFQVVRITO1X/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Swami kailashanand giri ji (@swamikailashanandgiri_official)

">

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp