Ramgarh : छावनी परिषद हटने की बात को लेकर शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर धनंजय कुमार पुटूस ने इससे जनता व व्यापारियों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि, छावनी परिषद को हटाकर राज्य सरकार द्वारा संचालित स्थानीय निकाय की स्थापना की प्रक्रिया जारी है. तरह-तरह की बातें की जा रही है, लेकिन छावनी परिषद के हटने से रामगढ़ की जनता की परेशानी बढ़ेगी. भ्रष्टाचार छावनी परिषद में भी था, लेकिन सैन्य अधिकारी के प्रमुख होने के कारण उतना खुले रूप में नहीं था. सैन्य अधिकारियों के संज्ञान में मामला ना आ जाए यह डर पदाधिकारियों को हमेशा रहता था, जिस कारण जनता का काम कम-बेसी हो जाता था. उन्होंने कहा कि राज्य संचालित कार्यालयों की स्थिति क्या है, वहां का वर्क कल्चर क्या है यह लोगों से छुपा हुआ नहीं है. इसे भी पढ़ें : दुस्साहस">https://lagatar.in/audacity-molesting-girl-students-by-entering-the-school-for-protesting-the-officer-was-bled/">दुस्साहस
: स्कूल में घुसकर छात्राओं से छेड़खानी, विरोध करने पर आदेशपाल को किया लहूलुहान रामगढ़ के अगल-बगल स्थित राज्य सरकार द्वारा संचालित निकायों वाले शहर में सफाई की स्थिति क्या है, यह देखा जा सकता है. साथ ही छावनी परिषद के भवन टैक्स या अन्य टैक्स का निर्धारण सीईओ करते थे तथा उन्हें भी अपने निर्णय को बोर्ड में पारित करवाना पड़ता था. बोर्ड में चुने हुए जनप्रतिनिधि होते थे, जिनकी वजह से टैक्स में अधिक बढ़ोतरी नहीं होता था, जिससे जनता व व्यापारियों को राहत मिलता था. लेकिन राज्य सरकार द्वारा संचालित निकायों के लिए राज्य सरकार सीधे अपने स्तर पर भवन टैक्स व अन्य टैक्स निर्धारित करती है. छावनी परिषद हटने का विरोध होना चाहिए था, लेकिन जनता इसे समझ नहीं पाई. विधायक, सांसद ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया. अब इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा. इसे भी पढ़ें : सहकारिता">https://lagatar.in/mithali-sharma-assistant-registrar-of-cooperative-department-arrested-for-taking-10000-bribe/">सहकारिता
विभाग की सहायक निबंधक मिताली शर्मा 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार [wpse_comments_template]
छावनी परिषद हटने से लोगों को होगी परेशानी : धनंजय कुमार पुटूस

Leave a Comment