- जिन्हें व्यवस्था पर ध्यान रखने के लिए किया गया था नियुक्त, वो भी असहाय
- स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजनकर्ताओं को किया सम्मानित
रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना जरूरी
अपर मुख्य सचिव ने कार्यक्रम में उपस्थित रक्तवीरों को नमन करते हुए कहा कि रक्त की आवश्यकता हमेशा होती है. ऐसे में लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना जरूरी है. विभागीय स्तर पर हमारी कोशिश होगी कि रक्तदान अभियान राज्य भर में चले. अपने आसपास के लोगों को प्रेरित कर इन्होंने रक्तदान के लिए तैयार किया है. यह एक बड़ा महादान है. कई बार आवश्यकता के अनुसार रक्त उपलब्ध नहीं हो पाता है. इसे और बेहतर करने की जरूरत है.रक्तदाताओं को कैटेगरी बना कर किया जाएगा सम्मानित
अरुण सिंह ने कहा कि रिम्स के पास 2500 यूनिट रक्त संग्रह करने की क्षमता है. रक्त दाताओं को कैटेगरी बना कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. राज्य के 193 सीएचसी में ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्थापना करेंगे. रांची व धनबाद सदर अस्पताल को छोड़ कर अन्य जिलों के सदर अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट्स सेपरेशन यूनिटी नहीं है, जहां इसे स्थापित किया जाएगा.रिम्स की व्यवस्था सुधार के लिए किया जा रहा है काम
रिम्स निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता कहा कि रिम्स ब्लड बैंक में जितने रक्त की आवश्यकता होती है, उतना रक्तदान नहीं होता है. जिसकी वजह से रक्त की कमी होती है और लोगों को परेशानी होती है. इसलिए ज्यादा रक्तदान शिविर लगाने और जागरूकता लाने की आवश्यकता है. रिम्स प्रबंधन की ओर से व्यवस्था में सुधार लाने की कोशिश की जा रही है.रिम्स ब्लड बैंक की उपलब्धि
- रिम्स रक्त केंद्र में सालाना करीब 30500 से 32000 यूनिट रक्त संग्रह किया जाता है.
- करीब 54000 से 56000 यूनिट रक्त और कंपोनेंट की आपूर्ति की जाती है.
- 4500 से 5000 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजन से एकत्र किया जाता है
इन्हें किया गया सम्मानित
नाम कितना रक्त जुटाया कनेक्टिंग होप अन्नदान 1552 यूनिट मानवाधिकार फाउंडेशन 433 यूनिट रक्तदान एक पहचान 371 यूनिट प्रान्यास 325 यूनिट जिनिया 311 यूनिट संत जेवियर कॉलेज 301 यूनिट झारखंड एसटीएफ जगुआर 273 यूनिट जनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन, रिम्स 235 यूनिट झारखंड राय यूनिवर्सिटी 209 यूनिट प्रणीता इंस्टीट्यूट ऑफ सांइसेज एवं हरमू अस्पताल 177 यूनिट विनोबा भावे यूनिवर्सिटी, हजारीबाग 153 यूनिट शनि देव भक्त मंडली, जमशेदपुर 139 यूनिट भीबीडीए 134 यूनिट पंचायत भवन चांडिल 106 यूनिटये रहे मौजूद
सम्मान समारोह में रिम्स डीन डॉ विद्यापति, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेन्द्र बिरुआ, उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, जेएससीए के उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, रांची जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष संजय पांडेय मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – मॉनसून">https://lagatar.in/7-ministers-will-answer-questions-related-to-the-chief-ministers-department-in-the-monsoon-session/">मॉनसूनसत्र में मुख्यमंत्री के विभाग से जुड़े सवालों के जवाब देंगे 7 मंत्री [wpse_comments_template]
Leave a Comment