Arun Kumar Garhwa: बीआरपी सीआरपी महासंघ गढ़वा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारियों का घेराव किया. महासंघ ने बकाये पारिश्रमिक के भुगतान को लेकर विरोध दर्ज किया. विदित हो कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS-2021) का आयोजन नवंबर माह में किया गया था. जिसमें NAS-Exam 2021 के सफल संचालन के लिए चयनित सभी फील्ड इन्वेस्टिगेटर (FI) के रूप में बीआरपी सीआरपी को लगाया गया था. जिसमें बीआरपी सीआरपी के पारिश्रमिक का भुगतान तीन महीना बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ. इसे भी पढ़ें- Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-cabinet-committee-on-security-affairs-meeting-pm-modi-brainstormed-with-ministers-officers/">Russia
Ukraine War : सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक, पीएम मोदी ने मंत्रियों-अधिकारियों संग मंथन किया महासंघ ने बताया कि इस अवधि में संघ द्वारा कई बार पारिश्रमिक भुगतान का आग्रह किया गया. लेकिन आश्वासन के बाद भी पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया गया. जिसे लेकर बीआरपी सीआरपी महासंघ ने संबंधित पदाधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जिले में अन्य सभी कार्य हो रहे हैं तो हम सभी के पारिश्रमिक के भुगतान में विलंब क्यों हुआ. विभाग द्वारा सारे कार्यों का दायित्व बीआरपी सीआरपी के कंधे पर डाल दिया जाता है और हम सभी उसका ससमय निर्वहन भी करते हैं. लेकिन पदाधिकारियों के द्वारा हमेशा हमारी उपेक्षा की जाती है. इस संबंध में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा आश्वासन दिया गया कि सोमवार तक पारिश्रमिक का भुगतान कर दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें- यूक्रेन">https://lagatar.in/ukraines-president-spoke-to-modi-sought-help-while-russia-praised-india/">यूक्रेन
के राष्ट्रपति ने मोदी से की बात, मांगी मदद, उधर रूस ने की भारत की तारीफ [wpse_comments_template]
पारिश्रमिक का भुगतान तीन महीने के बाद भी नहीं हुआ : बीआरपी महासंघ

Leave a Comment