Dhanbad : जिले के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेश प्रसाद पूर्वे (83 ) का निधन 10 जनवरी की रात करीब 9:30 बजे हाउसिंग कॉलोनी स्थित आवास पर हो गया. डॉ पूर्वे ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज, दरभंगा से 1964 और 1966 में एमबीबीएस और पीजी की थी. एफआरएसएच (लंदन, यूके) और एफआइसीए ( यूएसए) की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया था. उन्होंने अपना करियर पटना मेडिकल कॉलेज से बतौर रेजिडेंट डॉक्टर शुरू किया था. वह पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज धनबाद के रजिस्ट्रार रहे. 1979 में भागलपुर बिहार में सहायक प्रोफेसर, 1980 में एसोसिएट प्रोफेसर पाटिलपुत्र मेडिकल कॉलेज, 1991 में जमशेदपुर में प्रोफेसर रहे. वह आइएपी झारखंड राज्य के अध्यक्ष थे. रेड क्रॉस सोसाइटी, भारत के सदस्य भी रहे. उन्हें 1993 में भुवनेश्वर, उड़ीसा में शिशु विशिष्ट श्रीमोनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 2006 में आइएपी सम्मेलन की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला था. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-104-corona-infected-found-210-discharged/">धनबाद:
104 कोरोना संक्रमित मिले, 210 हुए डिस्चार्ज [wpse_comments_template]
नहीं रहे जाने माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एसपी पूर्वे

Leave a Comment