Search

आरईओ के अभियंता को लंबित सड़क निर्माण जल्द पूरा करने का आदेश

Jamshedpur : झारखंड विधानसभा की जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति ने बुधवार को जमशेदपुर परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक की. समिति के सभापति कांग्रेस विधायक सरफराज अहमद ने एक-एक कर अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. समिति ने वित्तीय वर्ष 2017-18 की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लंबित होने पर आरईओ के अभियंता को जल्द उसे पूरा करने का आदेश दिया. मीडियाकमिर्यों से बातचीत करते हुए समिति के सभापति सरफराज अहमद ने कहा कि नि:संदेह कोरोना के दौर में विकास कार्य प्रभावित हुए हैं. लेकिन अब स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है. ऐसे में अब बहानेबाजी नहीं चलेगी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विकास योजनाओं को जल्द पूरा करें. कुछ क्षेत्रों में पेयजल से जुड़ी जलमीनार की योजना लंबित है. प्रखंडों में भवन प्रमंडल विभाग की ओर से अनाज गोदाम नहीं बने हैं. इसके जवाब में अधिकारियों ने समिति को बताया कि योजनाओं को पूरा करने के लिए मुख्यालय स्तर से निविदा निकाली गई थी. उसमें बाहरी ठेकेदारों से उक्त कार्य कराना था. ऐसे में मुख्यालय स्तर से ही इस पर कार्रवाई की जा सकती है. इसके जवाब में सभापति ने कहा कि रांची में सचिव स्तर की बैठक में ऐसे ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाएगी. वनपट्टा के लंबित मामलों को भी वनाधिकार समिति की बैठक कर हल करने का आदेश दिया. समिति गुरुवार को फिर बैठक करेगी. उसमें जिला परिषद, पंचायती राज से जुड़ी योजनाओं और पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. बैठक में डीसी सूरज कुमार, डीडीसी परमेश्वर भगत, अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद, डीआरडीए निदेशक सौरभ सिन्हा, डीटीओ, भवन निर्माण, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पथ निर्माण विभाग, आईओ के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे.

पूर्वी सिंहभूम में पर्यटन की अपार संभावनाएं

विस की जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति के सभापति सरफराज अहमद ने कहा कि कोल्हान में पर्यटन को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएं हैं. दलमा को और ज्यादा विकसित करने की जरूरत है, जिससे यहां सैलानी आएं और सरकार को राजस्व प्राप्त हो. पर्यटन को बढ़ावा तभी मिलेगा, जब सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. पर्यटकों के लिए सुरक्षा एवं आवासन की सुविधा जरूरी है. तभी दूसरे प्रदेशों से लोग यहां आएंगे. उन्होंने डीसी सूरज कुमार को इस दिशा में कार्य करने को कहा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp