Search

अभाविप पीके रॉय कॉलेज ईकाई का पुनर्गठन

Dhanbad :  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धनबाद महानगर द्वारा बुधवार 22 दिसंबर को पीके रॉय महाविद्यालय ईकाई का पुनर्गठन किया गया. बैठक में विभिन्न पदों के लिए छात्रों को दायित्व दिया गया. कॉलेज ईकाई के वर्तमान कॉलेज अध्यक्ष के रूप में किशोर कुमार झा को मनोनीत किया गया, जबकि चिंटू शर्मा, पीयूष सिंह, पूनम यादव, निशांत कुमार रवानी, राहुल कुमार उपाध्यक्ष के पद पर और अमीषा कश्यप को कॉलेज मंत्री, लक्ष्मी आरती व सदाशिव रिदा को कॉलेज सह मंत्री, जसप्रीत कौर छात्रा प्रमुख, जन्नत प्रवीण छात्रा सह प्रमुख, नीतीश झा मीडिया प्रभारी, नीतीश कुमार पाल मीडिया सह प्रभारी, संतोष किस्कु जनजातीय छात्र प्रमुख, विवेक हेंब्रम, करण टूडू जनजाति छात्र सह प्रमुख बनाये गए. इसके अलावा राहुल कुमार खेलकूद प्रमुख, बादल सिंह खेलकूद सह प्रमुख, कुंदन सिंह एसएफडी प्रमुख, विमल कुमार एस एडी सह प्रमुख, सुभाष कुमार सोनी एसएफएस प्रमुख, एकांश झा एसएफएस सह प्रमुख,  इशिका  अग्रवाल कला मंच प्रमुख, स्वयं शिवम कला मंच सह प्रमुख, चिरंजीव कुमार सोशल मीडिया प्रभारी, यश शर्मा सोशल मीडिया सह प्रमुख, युवराज चौबे कॉलेज उपाध्यक्ष तथा अभिषेक अग्रवाल, दिनेश कुमार, अनुराग कुमार, रोहित कुशवाहा, गौतम कुमार, नितीश कुमार, अनीश कुमार, अभय कुमार सिंह को कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया. इस मौके पर राजीव रंजन, अंशु तिवारी ,शिवम सिंह, अभिनव ,आकाश सिंह, अरविंद कुमार, मोहित पांडे, अमन समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-no-medicine-in-snmmch-for-six-months/">धनबाद

: एसएनएमएमसीएच में छ माह से दवा नहीं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp