Search

महुदा मोड़ से पिपराटांड़ गांव तक सड़क की हुई मरम्मत

धनबाद : सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी के आदेशानुसार आजसू पार्टी के केन्द्रीय सदस्य सह जिला सांसद प्रतिनिधि रामा शंकर तिवारी ने बाघमारा प्रखण्ड अंतर्गत महुदा मोड़ से पिपराटांड़ गांव तक सड़क की का मरम्मत कराई. सड़क की हालत कई महीनों से खराब थी. वर्षा हो जाने से पूरी सड़क में जल जमाव हो जाता था. एन. एच. और अशोका बिल्डकोन के सहयोग से समस्या का वैकल्पिक समाधान किया गया. सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी द्वारा आम जनता को आश्वस्त भी किया गया है कि यथाशीघ्र उक्त सड़क का महुदा मोड़ से तोपचांची तक चौड़ीकरण किया जाएगा. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/gomia-mla-wrote-a-letter-to-cm-regarding-road-construction/">

गोमिया विधायक ने सड़क निर्माण को लेकर सीएम को लिखा पत्र [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp