Search

रांची: तीन से 12 अप्रैल तक हटिया-1 ग्रिड सब स्टेशन में होगा मरम्मति कार्य, आंशिक रूप से बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

Ranchi: झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमेटड ने नोटिस जारी कर कहा है कि तीन से 12 अप्रैल तक 132/33 केभी ग्रिड सब स्टेशन हटिया-1 में स्थित 50 एमवीए पावर ट्रांसफर नंबर 1 का मरम्मति कार्य कराना अति आवश्यक है. इस कारण 132/33 केभी ग्रिड सब स्टेशन हटिया-1 से निकलने वाली फीडरों से उक्त समय तक बिजली आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी.

राजभवन, हरमू, रातू, ब्रांबे, विधानसभा और बेड़ो में आंशिक रूप से बिजली कटेगी

बिजली विभाग ने बताया है कि इस मरम्मति कार्य के कारण राजभवन, हरमू, रातू, ब्रांबे, विधानसभा और बेड़ों में आंशिक रूप से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. बिजली विभाग ने किसी भी तरह की शिकायत के लिए 18003456570 पर कॉल करने को कहा है. इसे भी पढ़ें – राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-chairman-dismissed-the-notice-of-breach-of-privilege-against-amit-shah/">राज्यसभा

के सभापति ने अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस खारिज किया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp