Latehar: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने जिले मे खराब पड़े बिजली के ट्रांसफार्मर व जर्जर तारों को अगली बरसात के पहले बदलने का निर्देश विद्युत कार्यपालक अभियंता को दिया है. उपायुक्त मंगलवार को विद्युत विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में उपायुक्त ने जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. उन्होंने सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ करने का निर्देश विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता को दिया. इस दौरान उपायुक्त ने आरडीएसएस के तहत चल रहे कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा कर की. जिले के वैसे चिन्हित टोला या बस्ती में विद्युत सुविधा उपलबध कराने की दिशा में तीव्र गति से कार्य करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य प्रगति में बाधक बन रहे समस्याओं को संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर दूर करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें – मुंबई">https://lagatar.in/the-way-is-cleared-to-bring-mumbai-attack-accused-tahawwur-rana-to-india-petition-rejected-in-us-supreme-court/">मुंबई
हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज
खराब ट्रांसफार्मर और जर्जर तारों को बदलें: डीसी लातेहार

Leave a Comment