लिस्ट में बिहार का मुजफ्फरपुर भी
दिल्ली के अलावा 34 अन्य शहर जो इस लिस्ट में हैं, उनमें उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद, बुलंदशहर, बिसरख जलालपुर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, आगरा और मुजफ्फरनगर, राजस्थान में भिवाड़ी, हरियाणा में फरीदाबाद, जींद, हिसार, फतेहाबाद, बंधवाड़ी, गुरुग्राम, यमुनानगर, रोहतक और धारुहेड़ा और बिहार में मुजफ्फरपुर शामिल है. इसे भी पढ़ें – दिल्ली">https://lagatar.in/lalu-prasad-yadav-left-for-delhi-aiims-rjd-supporters-reached-paying-ward/">दिल्लीएम्स के लिए रवाना हुए लालू प्रसाद यादव, पेइंग वार्ड पहुंचे आरजेडी समर्थक
मानकों पर भारत का एक भी शहर खरा नहीं उतरा
मंगलवार को जारी हुई वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट में डब्लूएचओ के मानकों पर भारत का एक भी शहर खरा नहीं उतरा है. एयर क्वालिटी रैंकिंग में भारत की राजधानी दिल्ली (85.5) को सबसे प्रदूषित शहर के रूप में रखा गया है. इसके बाद बांग्लादेश की राजधानी ढाका (78.1) और तीसरे नंबर पर अफ्रीका महाद्वीप के चाड देश की राजधानी अन जामेना (77.6) को रखा गया है. 2021 की वैश्विक एयर क्वालिटी रिपोर्ट में 117 देशों के 6475 शहरों का डेटा शामिल किया गया. इस रिपोर्ट में 20 से 35 फ़ीसदी शहरी पीएम 2.5 पॉल्यूशन को व्हीकल प्रदूषण के रूप में रिकॉर्ड किया गया है.पीएम 2.5 सांद्रता में 14.6 प्रतिशत की वृद्धि
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि नई दिल्ली में 2021 में पीएम 2.5 सांद्रता में 14.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पीएम 2.5, 2020 में 84 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से बढ़कर 96.4 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर हो गया है. वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का वार्षिक पीएम 2.5 औसत 2019 में मापी गई सांद्रता पर वापस आ गया है. इसे भी पढ़ें – लोकसभा">https://lagatar.in/gadkaris-claim-in-lok-sabha-indias-roads-will-be-like-america-by-december-2024/">लोकसभामें गडकरी का दावा – दिसंबर 2024 तक अमेरिका जैसी हो जायेंगी भारत की सड़कें

Leave a Comment