Ranchi: रांची में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में भारी चूक और उनके कारकेड (वाहन काफिले) के बीच एक स्कूटी सवार के घुसने की खबरें आधारहीन है. रांची पुलिस ने बयान जारी कर यह बात कही है.
रांची पुलिस ने कहा कि कुछ न्यूज़ चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चल रही थीं कि राष्ट्रपति के कारकेड में स्कूटी सवार घुस गया, जो महामहिम की सुरक्षा में भारी चूक है. हालांकि रांची पुलिस ने इन दावों को आधारहीन बताया है. कहा है कि उपलब्ध वीडियो फुटेज भी इसकी पुष्टि नहीं करते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक स्कूटी सवार को सड़क पर आते हुए दिखाया गया है, जिसके पीछे कुछ गाड़ियाँ नज़र आ रही हैं. वास्तविक स्थिति यह है कि
कारकेड निकल चुका था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, महामहिम राज्यपाल और माननीय मुख्यमंत्री का मुख्य वाहन काफिला (कारकेड) काफी आगे निकल चुका था.
स्कूटी सवार जिस समय सड़क पर आया, उसके पीछे जो कुछ वाहन दिख रहे थे, वे मुख्य कारकेड का हिस्सा नहीं थे. ये सब गाड़ियाँ कुछ अधिकारियों की थीं, जो बाद में आ रही थीं. स्कूटी चला रहा व्यक्ति स्पेशल ब्रांच का जवान था. वह सूचना संकलन के लिए अपनी ड्यूटी पर तैनात था. वह एयरपोर्ट से ही ड्यूटी पर लगा हुआ था.
जब मुख्य काफिला गुजर गया, तो यह जवान भी अपने गंतव्य की ओर जा रहा था. इसी दौरान, किशोरगंज चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोका. इसी घटना को देखकर कुछ लोगों में यह संशय उत्पन्न हो गया कि राष्ट्रपति के काफिले की सुरक्षा में चूक हुई है.
इस प्रकार यह स्पष्ट है कि स्कूटी सवार राष्ट्रपति के मुख्य कारकेड में घुसा नहीं था और न ही कोई सुरक्षा चूक हुई थी. जवान अपनी ड्यूटी निभा रहा था और काफिले के गुजरने के बाद सड़क पर आया था.

Leave a Comment