Search

तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के हेड ग्रंथी की अंतिम अरदास में शामिल हुए सीजीपीसी के प्रतिनिधि

Jamshedpur : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के हेड ग्रंथी स्व. राजेंद्र सिंह की अंतिम अरदास शनिवार को संपन्न हुई. इसमें देश-विदेश से सिख प्रतिनिधि शामिल हुए. इसी क्रम में कोल्हान के सिखों की सर्वोच्च संस्था सेंट्रल गुरुद्वारा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे भी अपनी टीम के साथ अंतिम अरदास में शामिल हुए. सीजीपीसी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक बार फिर मुखे ने हेडग्रंथी भाई राजेंद्र सिंह की संदेहास्पद मौत की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/manoj-mishra-of-jamshedpur-became-a-household-name-by-singing-om-namah-shivay-in-devon-ke-dev-mahadev-serial/">जमशेदपुर

के मनोज मिश्रा देवों के देव महादेव सीरियल में ऊँ नमः शिवाय गाकर घर-घर में छा गए
सीजीपीसी प्रतिनिधि ग्रंथी साहिबान के बेटों से भी मिले और उन्हें सांत्वना दी. अरदास में सीजीपीसी के सीनियर मीत प्रधान सरदार तारा सिंह, कन्वेनर दलजीत सिंह दल्ली, दलजीत सिंह बिल्ला, हरदयाल सिंह, अमरजीत सिंह अंबे, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह संधू, चंचल सिंह, जसबीर सिंह पदरी, कश्मीर सिंह शीरा, किरणदीप सिंह, सविंद्र सिंह आदि शामिल हुए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp