
राज्यपाल से मिले खड़िया महाडोकलो समाज के प्रतिनिधि

Ranchi : अखिल भारतीय खड़िया महाडोकलो समाज, सिमडेगा के एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राज भवन में भेंट की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन में वर्ष 2011 में सिमडेगा जिले में तत्कालीन उप विकास आयुक्त द्वारा भाषा के आधार पर खड़िया समाज का त्रुटिपूर्ण सर्वेक्षण किए जाने के मामले की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया. टीएसी में प्रतिनिधित्व की मांग : शिष्टमंडल ने राज्यपाल से टीएसी में खड़िया महाडोकलो समाज को यथोचित प्रतिनिधित्व प्रदान किए जाने का आग्रह किया. समाज के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल से इस मामले में उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया. राज्यपाल ने शिष्टमंडल की बात सुनी और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा.